Breaking News

टीचर्स एसोसिएशन ने किया दिवाली पूर्व मंहगाई भत्ता की मांग

कवर्धा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने राज्य के शिक्षक संवर्ग व कर्मचारियोयं के लंबित पांच प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिवाली से पहले देने की मांग किया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों को भी केन्द्र के कर्मचारियों के समान मंहगाई भत्ता दिया जाता है। केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में एक जुलाई 2019 से पांच प्रतिशत की वृद्धि किया है, जिसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों की मंहगाई भत्ता 12 से बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को बारह प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार विगत एक जुलाई से पांच प्रतिशत मंहगाई भत्ता लंबित है। इसी प्रकार आठ वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग का जनवरी-2016 से लंबित व तुलनात्मक रूप से आंकलित 67 प्रतिशत मंहगाई भत्ता भी दिवाली से पहले देने की मांग किया है।
एरियर्स के द्वितीय किश्त देने का स्वागत – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो को सातवें वेतनमान के एरियर्स का द्वितीय किश्त दिये जाने के राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। ज्ञातव्य है कि राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 से देते हुए एक जुलाई 2017 से भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के तहत जनवरी 2016 से जून 2017 तक कुल 18 माह के एरियर्स की राशि का भुेगतान छः समान किष्तों में देने का निर्णय लिया गया है। प्रथम किश्त का भुगतान सन् 2018 में किया जा चुका है। द्वितीय किश्त का भुगतान वर्तमान सत्र 2019-20 में दिये जाने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने शिक्षक एल.बी.संवर्ग के संविलियन से पूर्व के पंचायत व नगरीय निकाय में सेवा अवधि के लंबित एरियर्स का भुगतान अविलम्ब किये जाने की मांग किया है।

About NewsDesk

NewsDesk