Breaking News

जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यो की हुई समीक्षा

शिक्षा पंचायत संवर्ग के 3500 से अधिक कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को अध्यतन करने पर कर्मचारियों की हुई प्रशंसा

कवर्धा | 30 अगस्त 2020। जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कार्यो के अतिरिक्त जनहित के मुद्दो पर चर्चा की गई है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले के सभी स्कूल शासन के दिशानिर्देश अनुसार बन्द है। किन्तु आॅनलाईन कक्षा के द्वारा बच्चों के अध्ययन का कार्य कराया जा रहा है। बताया गया कि जिले में 8904 आॅनलाईन कक्षा संचालित है जिसमें 90679 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है। इसी तरह 1595 वर्चुअल क्लासेस लिया जा रहा है। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2019-20 में हाई स्कूल परिक्षा का में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का परिणाम 82.16 प्रतिशत रहा जो कि राज्य में छठवे स्थान पर है। हायर सेकन्डरी स्कूल परिक्षा परिणाम में जिले के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का परिणाम 84.91 प्रतिशत था जो कि राज्य में तीसरे स्थान में है। शिक्षा विभाग के विषय पर जिला पंचायत सदस्य श्री विजय शर्मा ने सुझाव दिया कि स्कूलों में विद्यार्थियों के दर्ज संख्या के स्थान पर शिक्षको कि पदस्थापना किया जाए, जिससे कि अध्यापन का कार्य सुचारू रूप से चल सके।

जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट की अध्यक्षता में यह समान्य सभा की यह दूसरी बैठक रहीं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने सभी सदस्यों को पूर्व बैठक में दिये गए सुझाव पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। मध्यान भोजन के तहत विद्यार्थियों को राशन के संबंध में ,पढ़ई तूहर द्वार, मोहल्ला क्लास एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से हो रहे अध्यापन कार्य कि विस्तृत जानकारी सदन को दी गई। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यो पर चर्चा करते हुए सहायक आयुक्त ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से सदस्यों को बताया ।जिसमें मुख्य रूप से पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ती, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ती, मेट्रिकोत्तर छात्रावास योजना, अषासकीय योजनाओं का अनुदान, विशेष कोचिंग योजना, आदिम जाति तथा अनुसूचित उत्कर्ष योजना, आदिवासी संस्कृतिक दलों को सहायता एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में रणवीरपूर छात्रावास में साफ सफाई के विषय में चर्चा की गई जिस पर सहायक आयुक्त ने यथा शिघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में जिले के चयनित ग्राम पंचायतों की जानकारी सदस्यों को दी। महिला बाल विकास विभाग के कार्यो पर जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी ने बताया कि कबीरधाम जिले में कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत बहुत से कार्य किये जा रहें है। आंगनबाड़ी केन्द्रो में वितरण किये जा रहे टेक होम राषन से गर्भवती माता, शिषुवती माताओं तथा 0-6 वर्ष के बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है इन योजनाओं से 104021 हितग्राही लाभान्वित हो रहें है। इसी तरह 324 अनीमिया महिलाओं को सुखा राशन वितरण के माध्यम से लाभान्वित किया गया है । इसी तरह वर्ष 2019 की तुलना में इस वर्ष कुपोषित बच्चों की संख्या में उल्लेखनिय कमी दर्ज आने की जानकारी परियोजना अधिकारी दी। आगे बताया की कोरोना काल के दौरान विभाग के हितग्राहियों को उनके घरों में खादयान वस्तुओं कि सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के बारे में भी सदस्यों को विस्तार से बताया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सरस्वती साहू ने आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता एवं सहायकों की समय अवधि में उपस्थिती पर बात रखते हुए सुझाव दिया कि सभी केन्द्रो में आंगनबाड़ी संचालन के समय को सूचीबद्ध किया जाए। जिस पर परियोजना अधिकारी ने कार्य करने का आश्वासन दिया। साथ ही स्थायी पम्प कनेक्शन के साथ विद्युत व्यवस्था पर भी बात की गई।

जिला पंचायत कबीरधाम की पहल पर शिक्षा विभाग के साथ 1998 से आज पर्यन्त तक के शिक्षा पंचायत संवर्ग के 3500 से अधिक कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका को अध्यतन कराया गया है जिसके आधार पर इनके लंबित देयकों एवं कर्मचारियो का विवरण अध्यतन किया गया। इस जटिल कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए जिला पंचायत के समान्य सभा में उपस्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ सभी विभागीय अधिकारियों ने इस कार्य में लगे जिला पंचायत के स्टाफ एवं शिक्षा विभाग के स्टाफ कि प्रशसा की गई। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम ने सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत 4500 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी आॅनलाईन एण्ट्री का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा स्वीकृति कि कार्यवाही अंतिम चरण में है। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा साहू के साथ जिला पंचायत सदस्य राम कुमार भट्ट,तुकाराम चन्द्रवंशी, मुखीराम मरकाम, राम कुमार पटेल ,रामकली धुर्वे, विजय शर्मा, मीना चंद्रवंशी, भावना बोहरा, राम कृष्ण साहू ,सरस्वती साहू, अनिता मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला, सुनंद बाई कुरे अध्य्क्ष जनपद पंचायत पंडरिया ,कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कवर्धा एवं विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सामान्य प्रशासन समिति में समयमान वेतनमान एवं नियमितिकरण हेतु प्रस्ताव पारित

सामान्य प्रशासन समिति द्वारा 67 व्याख्याता पंचायतों का नियमितिकरण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इसी तरह शिक्षा पंचायत के 7 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर आठ शिक्षा पंचायत और 42 व्याख्याता पंचायत सहित कुल 50 शिक्षकों को समयमान वेतनमान देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

About NewsDesk

NewsDesk