Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नामदार परिवारों के हर सदस्यों के विरुद्ध अदालतों में गंभीर मामले चल रहे हैं. किसी पर टैक्स चोरी, तो किसी पर प्रापर्टी में घोटाला का मामला है. जिसमें या तो जमानत पर छुट रहे है, तो कुछ अग्रिम जमानत लेकर बैठे हैं. लेकिन कानून से इनके बचने के भय के बीच चौकीदार अलर्ट है. ये बाते मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोंडातराई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के हर राज को बाहर निकालने के लिए जुटा है. देश विदेश से इनके राजदारों को इनके दलाल मामा और चाचा को भारत लाकर जांच एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है. चौकीदार की सख्त कार्रवाई देखकर ये बौखला गए हैं. मोदी ने गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे लोगों की मिलावट करने की कोशिश की जा रही है, जो कभी उन्हीं को कोसते हुए कांग्रेस से बाहर हो गए थे.

दरअसल सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्डरिंग मामले में जांच चल रही है. जिसको लेकर ईडी दफ्तर में मनी लॉन्डरिंग से जुड़े मामले में बुधवार को लगभग 5 घंटे की लंबी पूछताछ चली. उनसे क़रीब 40 सवाल पूछे गए. पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में किसी भी तरह की संपत्ति होने से इनकार किया है. जिसको लेकर पीएम मोदी ने हमला बोला है.

यह मामला लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में धन शोधन के आरोपों से संबंधित है. इसे 19 लाख पाउंड में खरीदा गया था और इसका स्वामित्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के पास है.

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *