Breaking News

कवर्धा बाईपास रोड में बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग पर नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की टीम ने की कार्यवाही

बिलासपुर-रायपुर बायपास मार्ग में रेडियंस हॉस्पिटल के सामने

नगर पालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

कवर्धा-नगर पालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज बिलासपुर-रायपुर बायपास मार्ग में रेडियंस हॉस्पिटल के सामने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध प्लाटिंग के बाद तैयार ही रहे सड़क और अवैध संरचनाओं को जेसीबी से उखाड़ा गया। शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है जो लगातार जारी रहेगा।

बिलासपुर रायपुर बायपास मार्ग रेडियंस हॉस्पिटल के सामने वार्ड क्रं. 24 में खसरा नं. 951/1 रकबा 0.798 हे. नरेश सिंह पिता कन्हैया सिंह, खसरा नं. 951/2 रकबा 0.399 हे. विरेन्द्र सिंह पिता कन्हैया सिंह, खसरा नं. 951/3 रकबा 0.399 हे. प्रहलाद सिंह पिता कन्हैया सिंह के नाम से दर्ज है इन भूखण्डों पर अवैध प्लाटिंग की मंशा से मार्ग संरचना तैयार किया जा रहा था। इसे टीम ने मूल स्वरूप में बदलने की कार्रवाई की और मौके पर निर्मित मुरूम रास्ते को हटाया गया। कार्यवाही में मार्ग संरचना को हटाने के साथ ही छोटे-छोटे खंभे को भी धराशाही किया गया है। इससे पूर्व भी कुछ दिनों पहले मार्ग संरचना को हटाने की कार्यवाही की गई थी। साथ ही अवैध प्लाटिंग नहीं करने को लेकर समझाईश व नोटिस दिया गया था उसके बाद भी कई लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग का कार्य बिना अनुमति के किया जा रहा है। कवर्धा में नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत बड़े पैमाने में बिना अनुमति के अवैधानिक तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

निर्माण कार्य के पूर्व ले अनुमति

विभागीय अधिकारियों की माने तो नगर एवं ग्राम निवेश सिर्फ कालोनी व अन्य निर्माण कार्य के पूर्व एनओसी जारी करने का काम करता है। एनओसी के शर्तों के अनुरूप अगर निर्माण नहीं हो रहा है तो संबंधित विभाग उस पर कार्रवाई कर सकता है। लेकिन अगर कहीं पर सिर्फ अवैध प्लांटिंग हुई है तो उस पर नगर एवं ग्राम निवेश, राजस्व विभाग, नगर को कार्रवाई करने का अधिकार होता है।
इस कार्यवाही में राजस्व विभाग से तहसीलदार मोरध्वज साहू, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, पटवारी निर्मल साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक, बदी राम साहू, मनीष सिंह ठाकुर, जीवन लाल शर्मा, घनश्याम सिंह ठाकुर, लालाराम निषाद, प्रदीप सिंह ठाकुर, मदनलाल पाली, राजेन्द्र कुमार देवांगन, मदन लाल पाली, सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *