सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा एवं उपायुक्त आबकारी एस एल पवार के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26-06-2022 को जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध गांजा के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
कवर्धा दिनाँक 26/06/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी ,अत:ग्राम बिडाेरा में नाका लगाकर प्रद्युमन भाेई पिता सत्या उम्र 22 वर्ष तथा किशाेरचंद बाग पिता गणेश बाग द्वारा चार पहिया वाहन क्रमांक CG 04 B 0379 मारूति ZEN में 15kg गांजा का परिवहन करते हुये पाये जानें पर आराेपियाे के विरूध्द प्रकरण कायम कर रिमांड में जेल भेजा गया।
वृत्त स लाेहारा के ग्राम बिडाेरा चाैक में अवैध रूप से 15kg गांजा जब्त कर NDPS की धारा 20(B)ll (बी)का प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में वृत्त स लाेहारा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव ,, आबकारी मुख्य आरक्षक जनकराम जगत ,आबकारी आरक्षक अमर पिल्ले ,नगर सैनिक जीतेश मानिकपुरी, वाहन चालक डायमंड साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
1.कुल कायम प्रकरण -1
2.जप्त सामग्री– 15 kg गांजा तथा वाहन मारूति सुजुकी ZEN वाहन क्रमांक CG04B0379
3. आरोपी का नाम एवम पता (1)प्रद्युमन भाेई पिता सत्या जाति भाेई उम्र 22 वर्ष ग्राम डबरी थाना कांटाभाजी जिला बलांगीर उडी़सा
(२)किशाेर चंद बाग पिता गणेश बाग उम्र 22 वर्ष ग्राम लखना जिला नुआपादा उडी़सा।
4.कुल (01) गैर जमानती प्रकरण धारा-20(B)llबी