Breaking News

राजानवागांव में अवैध शराब / महुआ के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी |

कबीरधाम, दिनाँक 21/07/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम राजा नवागांव में अवैध रूप से महुआ शराब का धारण/विक्रय किया जा रहा है।अत: उक्त ग्राम में रेड कार्यवाही में जेठू निषाद के रिहायशी मकान से 12लीटर महुआ शराब व 40 kg महुआ लाहन बरामद किया गया।

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक  ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम जन्मेजय महोबे एवं उपायुक्त आबकारी एस एल पवार के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21-07-2022 को जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

वृत्त बोडला के ग्राम राजा नवागांव में अवैध रूप से 12 बल्क लीटर महुआ शराब और 40kg महुआ लाहन जब्त कर * छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में वृत्त बोडला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे ,आबकारी मुख्य आरक्षक लोकनाथ साहू, आरक्षक इम्तियाज खान अमर पिल्लै ,नगर सैनिक जीतेश दास मानिकपुरी,राजकुमार राजपूत महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे, रूद्र योगी तथा वाहन चालक राजेश कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

1.कुल कायम प्रकरण -01
2.जप्त सामग्री– 12 लीटर महुआ शराब व 40 kg महुआ लाहन
3. आरोपी का नाम एवम पता – (1) जेठू निषाद पिता– स्व झुमुक निषाद जाति– केवंट, उम्र – 48 वर्ष, साकिन– राजा नवागांव, थाना– राजा नवागांव(भोरम देव)जिला कबीरधाम
4. कुल (1) गैर जमानतीय प्रकरण धारा-34(1) क च, 34(2), 59(क)



 

 

 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *