Breaking News

इन स्मार्टफोन से निकलती है सबसे ज्यादा खतरनाक रेडिएशन

स्मार्टफोन आजकल हर शख्स के हाथ में नजर आता है और यहां तक की बच्चे भी बड़ी आसानी से इसका उपयोग करने लगे हैं। वैसे आपको याद होगा कि कईं बार वैज्ञानिक और डॉक्टर्स चेतावनी दे चुके हैं कि स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग आपके लिए अच्छा नहीं होता। इसमें से निकलने वाली रेडिएशन आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है। लेकिन क्या आपको पता है कि कौन से फोन सबसे ज्यादा खतरनाक रेडिएशन निकालते हैं।

अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं। हाल ही में जर्मनी के रेडिएशन प्रोटेक्शन के फेडरल ऑफिस द्वारा जारी एक रिपोर्ट में उन स्मार्टफोन्स की जानकारी दी गई है जो सबसे ज्यादा रेडिएशन पैदा करते हैं और आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इस रिपोर्ट में इन स्मार्टफोन्स द्वारा उत्पन्न की जाने वाली रेडिएशन की मात्रा भी दी गई है। इस डेटा को वॉट्स प्रति किलोग्राम के मानक में मापा गया है।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है शाओमी के Mi A1 का, वहीं दूसरे नंबर पर OnePlus 5T है। तीसरे नंबर पर शाओमी के Mi Max 3 का नाम है और इसके बाद OnePlud 6T चौथे नंबर पर है। लिस्ट में गूगल पिक्सल का नाम भी शामिल है। इसके अनुसार गूगल पिक्सल 3 एक्सएल 1.39 वॉट्स प्रति किलोग्राम रेडिएशन निकालता है। अगर ऐपल की बात करें तो आईफोन 7 सबसे ज्यादा रेडिएशन निकालता है वहीं इसके बाद आईफोन एक्सआर का नाम आता है।

इसी तरह उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट भई सामने आई है जो सबसे कम रेडिएशन छोड़ते हैं और उनमें सैमसंग गैलेक्सी एस नोट 8 सबसे ऊपर है। वहीं सैमसंग के और भी फोन हैं जो बेहद कम रेडिएशन छोड़ते हैं। इसके अलावा एलजी, मोटोरोला जी5 प्लस और जेडटीई के फोन शामिल हैं।

लिस्ट में सबसे ज्यादा फोन सैमसंग के नजर आते हैं जिनमें गैलेक्सी सीरीज के 8, गैलेक्सी ए8, एस8 प्लस, एस 7 एज टॉप लिस्ट में हैं।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *