समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का संवेदनशीलता और गंभीरता से निराकरण करें- कलेक्टर
कवर्धा, 08 अगस्त 2022। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनचौपाल,माननीय मंत्रियों द्वारा प्राप्त लंबित प्रकरण, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में प्राप्त आवदेन, और कलेक्टर जनचौपाल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की गहनता से समीक्षा कर सबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग और जनपद पंचायतों के लंबित प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लंबित प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करें और आवदेक को उचित माध्यम से उनके आवेदनों पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर बीएस उईके, वनंडलाअधिकारी चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।