Breaking News

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में संचालित तीन यूनियन के नेतृत्व में संयुक्त बैठक

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना की आज हो सकती है अहम बैठक

कबीरधाम, आज दिनांक 23-08-2022 बता दे कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में संचालित तीन यूनियन के नेतृत्व में संयुक्त रूप से बैठक की आज सातवा बैठक है जिसमें शक्कर कारखाना के समस्त अधिकारी कर्मचारी श्रमिक मजदूर इन सब के विशेष मुद्दों को लेकर आज संयुक्त यूनीयन की सातवा बैठक आहूत की गई है जिसमें भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के नियमित अधिकारी कर्मचारी संघ की 11% महंगाई भत्ता की एवं भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के संचालक मंडल में लिए गए निर्णय जो सत्र 2014 में ठेका श्रमिकों का वरिष्ठता एवं योग्यता के अनुसार नियुक्ति एवं नियमितीकरण किया जाने का 62 वीं बैठक सन 2014 में प्रस्ताव रखी गई थी जिस पर कारखाना प्रबंधन एवं जिला प्रशासन और सहकारिता विभाग से अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है यह मुख्य मुद्दे को लेकर बैठ के बुलाई गई हैं

तीसरा मुद्दा है जो पेराई सत्र 2020 2021 एवं 2021-22 के शक्कर रिकवरी उत्पादन में हुई बढ़ोतरी के उपरांत समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमिकों को 2 वर्ष का एक एक माह का पूर्ण वेतन प्रोत्साहन स्वरूप अविलंब प्रदाय किया जाए ताकि कारखाना के समस्त कर्मचारी अधिकारी श्रमिक आगामी पेराई सत्र में भी कार्य के प्रति प्रोत्साहन बना रहे और उत्साह बना रहे

चौथा मुद्दा है कारखाना के पात्र पात्रता धारी कर्मचारी को सेवा नियम के तहत नियमितीकरण एवं नियमित वेतन प्रदान करने की विलंब फाइल को त्वरित कार्रवाई करने की इन सब पर चर्चा की जाएगी चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री छ शासन रायपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा संबंधित जिलाधीश अधिकारी के द्वारा और प्रतिलिपि भी संबंधित अधिकारी सचिव मंत्री पंजीयक प्रबंध संचालक महाप्रबंधक को एवं किसान संघ जिलाध्यक्ष को भी प्रतिलिपि सौंपा जाएगा ताकि हो रहे कर्मचारी श्रमिकों के साथ शोषण को समय पर ए तो सभी का सहयोग की आवश्यकता पढ़ सकती है

अध्यक्ष
रामचरण लाँझी
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ राम्हेपुर कवर्धा



 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *