Breaking News

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो ने कसी कमर आगामी चुनाव में भाजयुमो की जिम्मेदारियां अहम – विजय शर्मा

संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने हेतु तथा भारत को परम वैभव की शिखर तक पहुंचाने में हम सब की महत्वपूर्ण भूमिका हो इसलिए हमारे समाज जीवन में कमाए हुए धन का कुछ हिस्सा देश एवं समाज के लिए समर्पित करें


भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में लोकसभा चुनाव पर मंथन!

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो ने कसी कमर आगामी चुनाव में भाजयुमो की जिम्मेदारियां अहम – विजय शर्मा

भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यसमिति की आवश्यक बैठक 12 फरवरी को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुआ!

इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तय किए गए 14 सूत्री कार्यक्रम के जिला प्रभारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में आगामी कार्यक्रम 17 फरवरी से 28 फरवरी तक समस्त प्रदेश के पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों में सामूहिक प्रवास योजना,भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए 14 कार्यक्रमों पर चर्चा एवं कार्ययोजना, लोकसभा चुनाव की दृष्टि से 2 मार्च को पूरे देश भर में एक साथ विधानसभा स्तर पर होने वाली मोटरसाइकिल रैली का आयोजन की तैयारी की कार्ययोजना एवं आगामी कार्यक्रमों के विषय पर चर्चा की गई सभी कार्यक्रमों के लिए प्रदेश द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया साथ ही जिला में  सभी कार्यक्रमों के लिए निर्देशित किया गया।        

आज के कार्य समिति की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय शर्मा जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन से करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है हम सभी अपने अपने बूथों पर कमर कस कर आगामी चुनाव के लिए तैयारी करें!
इस बैठक में विशेष रूप से भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं पटना से विधायक संजीव चौरसिया जी का मार्गदर्शन हुआ! भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय धरमलाल कौशिक द्वारा भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव की दृष्टि से सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया!
भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री माननीय पवन साय जी भी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए कहा की आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला कर नरेंद्र मोदी जी को पुनः भारतवर्ष का प्रधानमंत्री बनाना है इस कार्य में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी !
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं राजेश मूणत ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया!
इस बैठक में कवर्धा जिला से चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख, कैलाश चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष, शिव अग्रवाल जी, डॉक्टर आनंद मिश्रा मयंक गुप्ता, रोहित नाथ योगी, अमित वर्मा!

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *