Breaking News

छत्तीसगढ़ में अपर संचालक कृषि (बीज) के द्वारा बॉम्बे सुपर हाईब्रीड सीड्स कंपनी का बीज विक्रय पर 15 दिवस के लिए किया गया प्रतिबंध  

छत्तीसगढ़ में संचालक कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर का आदेश  क्रमांक ई -6 / बीज / 2025-26 / 744   नवा रायपुर दिनांक 11/09/2025  आदेश सी पी लोढेकर राज्य अनुज्ञापन अधिकारी (बीज) अपर संचालक कृषि संचालक कृषि नवा रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के खंड 15 में निहित प्रावधानों के अधीन एतद् द्वारा मेसर्स बॉम्बे सुपर हाईब्रीड सीड्स लिमिटेड, राजकोट, गुजरात को संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ द्वारा जारी बीज विक्रय  अनुज्ञापन क्र CGSLPS28237 दिनाँक 12.09.2024  (वैधता दिनांक  24.08.2028 ) को तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के लिय निलम्बित किया जाता  है , यह  आदेश प्रसारित तिथि से प्रभाव सील होगा आदेश की छायाप्रति संलग्न है :-

यह आदेश की कॉपी अवश्य पढ़े ।

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *