कवर्धा नगर के छीरपानी कॉलोनी मैदान में कबीरधाम शहर प्राईवेट स्कूल संघ के तत्वाधान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 10 से 11 जनवरी तक किया गया है जिसमें नगर के
दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल,गुरुकुल पब्लिक स्कूल,अभ्युदय स्कूल,अशोका पब्लिक स्कूल,संस्कार पब्लिक स्कूल,आदर्श विद्या मंदिर एवं रामकृष्ण पब्लिक स्कूल रवेली कुल आठ टीम सम्मिलित हुए है जिसके उद्घाटन समारोह में कबीरधाम प्राईवेट स्कूल संघ के पदाधिकारी राज्य के प्रांत उपाध्यक्ष पवन देवांगन,जिलाध्यक्ष डॉ.अश्वनी श्रीवास,जिला सीबीएसई स्कूल के अध्यक्ष आदित्य चंद्रवंशी,कवर्धा शहर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,जिला सचिव लक्ष्मण चंद्रवंशी,जिला संरक्षक सपन चोपड़ा,जिला सहसचिव लोमश चंद्रवंशी,सदस्य कुंज बिहारी जी के उपस्थिति भव्य शुभारंभ कराया गया साथ ही जिलाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास ने सभी स्कूलों से आए खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दिए और कवर्धा शहर में यह प्रथम बार प्राइवेट स्कूल के बच्चों के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट खेल का आयोजन गया है जिसमें सभी खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म दिन का कार्य किए है और उनके हुनर को निखारने का यह प्रयास किया जा रहा है,
पहले दिन कुल चार मैच खेला गया जिसमे पहला मैच श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा विरुद्ध आदर्श विद्या मंदिर के बीच खेला गया जिसमे आरपीएस के टीम ने बैटिंग करते हुए 7 ओवर के मैच में 110 रन का एक बड़ा लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए आदर्श विद्या मंदिर के टीम ने मात्र 48 रन ही बना पाए और आरपीएस की टीम ने यह अपने नाम किया दूसरा मैच अशोका पब्लिक स्कूल विरुद्ध संस्कार पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया इसमें अशोका स्कूल की टीम ने 138 का रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें संस्कार स्कूल की टीम ने मात्र 90 रन ही बना पाए तीसरा मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल विरुद्ध रामकृष्ण पब्लिक स्कूल रवेली के बीच खेला गया इसमें रवेली की टीम ने 81 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए डीपीएस की टीम ने 84 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम किया वहीं चौथा मैच गुरुकुल पब्लिक स्कूल विरुद्ध अभ्युदय स्कूल के बीच खेला गया जो बहुत रोमांच भरा रहा गुरुकुल की टीम ने बैटिंग करते हुए 110 रन का लक्ष्य दिया परन्तु अभ्युदय की टीम ने मात्र 100 रन ही बना पाए और हार का सामना करना पड़ा,
पहला सेमीफाइनल मैच श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा विरुद्ध दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच सुबह 9 बजे खेला जाएगा वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच अशोका पब्लिक स्कूल विरुद्ध गुरुकुल पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा वहीं इन चारों मैच में मेन ऑफ द मैच आरपीएस से आशीष,अशोका स्कूल से वासुदेव वैष्णव,डीपीएस से गिवेश और अभ्युदय से युवराज को दिया गया जिन्होंने अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

CG Janmanch