Breaking News

हनुमान अवतरण दिवस, धूमधाम से मनाई जा रही

कवर्धा – चैत शुक्ल तिथी पूर्णिमा दिन शुक्रवार को बजरंगबली के अवतरण उत्सव पर कवर्धा नगर हनुमानमय हुआ, संकटमोचन के मंदिरो मे दिनभर भक्तो का तांता लगा रहा। बजरंगी दादा की जयंती के अवसर पर सुसज्जीत देवालयों मे दिन भर पूजा पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा प्रातः षोडषोपचार इनकी पूजा की गयी रामचरित मानस रामायण , सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान बाण के पक्का पाठ का क्रम चलते रहा। इनके मंदिरों में प्रातः से भक्तों की रेलमपेल रही और तरह-तरह की सर्वत्र प्रसाद वितरण किया जा रहा है। हनुमान के सभी मंदिरों में भक्त आस्थानत हुये। जन्मदिन पर हनुमान की भव्य शोभा यात्रा शहर में भ्रमण करते हुये निकाली गई। नगर के श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर,सिटी हास्पिटल के पास हनुमान मंदिर, कचहरी पारा के हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई। खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं पुरानी मंड़ी मे आज विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया एवं अंजनी पुत्र हनुमान को लड्डूओं का भोग लगाया गया। हनुमान जयंती को प्रभात फेरी व उसके बाद हनुमान जी का अभिषेक कार्यक्रम महाआरती के बाद पूरे दिनभर सुंदरकाण्ड का पाठ किया जा रहा है।
जिले के कवर्धा पंडरिया सहसपुर लोहारा पोड़ी पिपरिया कुण्डा पंडरिया पांडातराई बोड़ला चिल्फी रैगाखार इंदौरी मरका दसरंगपुर सहित गांव गांव मे भव्य रुप मे अंजनी पुत्र का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है,संकटमोचन के मंदिरो मे विशेष पुजा अर्चना की जा रही है। हनुमान चालिसा,सुंदरकांड़ का पाठ किया जा रहा है इसके अलावा शोभायात्रा व भोग भंडारा का आयोजन हो रहा है।

About NewsDesk

NewsDesk