0 रोजाना पेयजल सफाई व बिजली की समस्या को बतायेगें
कवर्धा – जिले के सभी मुख्यनगरपालिका अधिकारी प्रतिदिन सुबह आधा घंटे नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे और उसकी रिपोर्ट तत्काल जिला कलेक्टर को देंगे। कबीरधाम मे 6 नगरीय निकाय है इन नगर पंचायत एवं नगर पालिका मे लगातार पेयजल बिजली व सफाई की समस्या को लेकर शिकायते आ रही हैं जिसे देखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने नगर पालिका कवर्धा एवं पांच नगर पंचायतो के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे शिकायतो का तत्काल निराकरण करे और उसी समय वाट्सअप पर पोष्ट करने को कहा है।
कलेक्टर ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे आज शनिवार को अपने टीएल बैठक मे उपस्थित जिले के सभी छह नगरीय निकायों कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला, पांडातराई, सहसपुर लोहारा और पिपरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 6.30 बजे तक विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये और बिजली-पानी की सतत् आपूर्ति तथा साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर उसी समय तत्काल वाट्सअप के जरिये उन्हें सूचित करने को कहा।