0 पुलिस बल पहुंची गांव
0 ग्राम पाढ़ी का मामला
कवर्धा – पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाढ़ी मे बच्चा चोरी के मामले मे ग्रामीणो ने एक विक्षप्त व्यक्ति को पिटाई कर रहे थे पुलिस को सुचना मिलते ही ग्राम पाढ़ी पहुंचकर मामले को शांत करा रहे थे प्रत्येक्षदर्शी के अनुसार ग्रामीण ज्यादा उग्र हो गये जिस पर पुलिस पार्टी को भी चोट आई है मामले को देखते हुए ग्राम पाढ़ी मे पुलिस बल बुला ली गयी है। हमारे संवाददाता अतुल बरगाह ने घटना स्थल पर जाकर रिर्पोट दी है कि मामला अभी शांत नही हुआ है पुलिस विक्षिप्त को अपने साथ पंडरिया ले कर आ रही है जिसका ईलाज कराया जायेगा। ज्ञात हो कि पुरे जिले मे इन दिनो सोशल मिडिया मे बच्चो चोरी के विडियो वायरल हो रहे है। इसी तरह बस चैक चैराहो व बाजार मे बच्चा चोरी की बाते होती है। इस अफवाह का खंडन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को करना चाहिए ताकि पिड़ित बेवजह, बेकसूर व बेमतलब मार खा रहे इस घटना पर रोक लग सके। इसके पूर्व मे भी कवर्धा के समीपस्थ ग्राम मजगांव से एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे ग्रामीण एकजुट होकर बच्चा चोरी के नाम पर एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे है वही पुलिस युवक को बचाकर आमलोगो को समझाने की कोशिश कर रही है पुलिस सुत्रो के अनुसार युवक ने बच्चे से गांव का रास्ता पुछा तो परिजन उसे बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दिये।