0 कलेक्टर के कहने पर हटाए गए थे डाॅ चंद्रवन्शी – राज्य कर्मचारी संघ
0 डाॅ चंद्रवन्शी पहले भी बीएमओ नहीं रहने दे चुके हैं पत्र – राज्य कर्मचारी संघ
कवर्धा – राज्य कर्मचारी संघ ने 6 जनवरी के बाद कवर्धा खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर कौन हैं इसे सार्वजनिक तौर पर स्पष्ट किए जाने की मंाग की है । राज्य कर्मचारी संघ के द्वारा जारी बयान के अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश क्र/विज्ञ/2019 कबीरधाम दिनंाक 25 नवंबर 2019 के अनुसार तात्कालिक खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गौरव सिंह परिहार 19 नवंबर को अवकाश में जाने का आवदेन दिए थे । डाॅ परिहार के अवकाश में जाने पर संबंधित आदेशानुसार 20 नवंबर 2019 से 6 जनवरी 2020 तक के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी पद का डाॅ सतीष चंद्रवन्शी मेडिकल आफिसर को दिया गया था ।
प्रेस को जारी बयान के संबंधित आदेश में तिथि निर्धारित है जिसके अनुसार 6 जनवरी को डाॅ सतीष चंद्रवन्शी का प्रभार स्वमेव समाप्त हो गया है । बावजूद इसके डाॅ सतीष चंद्रवन्शी के द्वारा तमाम शासकीय दस्तावेजों में बतौर खंड चिकित्सा अधिकारी हस्ताक्षर किया जा रहा है । राज्य कर्मचारी संघ का कहना है कि यह एक गंभीर तकनिकी त्रूटी है जिसे संज्ञान में लेते हुए बीएमओ पद की गरीमा को बनाए रखने कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वस्तुस्थिति स्पष्ट करना चाहिए ।
संघ का यह भी कहना है कि यदि डाॅ चंद्रवन्शी आगे भी बीएमओ के पद पद बने रहना चाहते हैं तो और यदि डाॅ परिहार को अभि तक प्रभार नहीं मिला है तो उन्हें भी दोनों चिकित्कों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपनी भावनाओं से अवगत कराया जाना चाहिए । संघ का यह भी कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर के आदेश पर डाॅ चंद्रवन्शी को बीएमओ पद से हटाया गया था । बयान के अनुसार डाॅ चंद्रवन्शी के पूर्व के वर्षाें में भी बीएमओ पद पर कार्य नहीं करने का पत्र सीएमएचओ को दिया गया था ।