Breaking News

रेडक्रॉस टीम ने कोरोना से बचने बताएं उपाय

कबीरधाम। रेडक्रास वॉलिंटियर टीम के द्वारा लगातार समाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए लोगों को सचेत कर र हे हैं। लोहारा रोड मार्ग में उड़िया खुर्द में बैंकों के पास तथा सलीहा में सहकारी सेवा समिति लोगों को समझाइश दिए।विशेषकर विभिन्न प्रकार के बैंकों में लोगों का भीड़ एकत्रित हो रहे हैं। उन्हें समाजिक दूरी का पालन करने तथा सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की जानकारी वॉलिंटियर्स के द्वारा दिया जा रहा है। कलेक्टर अविनीश शरण के मार्गदर्शन एवं डॉ सुरेश कुमार तिवारी सीएमएचओ के नेतृत्व में क्रोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेडक्रॉस जिला समन्वयक बालाराम साहू ने बताया कि वॉलिंटियर्स टीम के द्वारा विशेष रुप से लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर अधिक जागरूक किया जा रहा है। तथा साफ-सफाई से रहने, मास्क का उपयोग करने बताया जा रहा है। विकासखंड पंडरिया के ग्राम रूसे, रबेली,प्रतापपुर आदि ग्रामों में सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करने आग्रह किया जा रहा है। वैश्विक महामारी बीमारी के संक्रमण को रोकने रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स में बालाराम साहू, महेश सिंह ठाकुर, केदार चंद्रवंशी, सुजीत कुमार गुप्ता, हेमधर साहू, पीहू ठाकुर, नरेंद्र चंद्रवंशी,त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, विनय साहू,ओमप्रकाश चंद्रवंशी, धनराज साहू, हेमंत चंद्रवंशी, संदीप महोबिया, कुलेस चंद्रवंशी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।



-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-

About NewsDesk

NewsDesk