बेमेतरा जिले में सरपंच के 04 व पंच के 12 पद रिक्त
बेमेतरा | 24 जून 2020ः-जिले में सरपंच के 04 व पंच के 12 रिक्त पदों के उप चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिव अंनत तायल ने निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निुयक्त किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के दौरान नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही होने एवं अन्य कारणों से जिले में 04 सरपंच एवं 12 पंच पद रिक्त है, जिसमे बेमेतरा ब्लाक से कोदवा, भनसुली, तथा बेरला ब्लाक से गोड़गिरी, कुसमी में सरपंच का पद रिक्त है। इसी प्रकार बेमेतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत मरतरा के वार्ड 04, बहेरा के वार्ड 12, लालेसरा के वार्ड 19, मउ के वार्ड 6 तथा 18, गांगपुर के वार्ड 9, भंवरदा केे वार्ड 12 में, बेरला ब्लाक से ग्राम पंचायत कंडरका में वार्ड 13 व 15 तथा नवागढ़ ब्लाक से ग्राम पंचायत घठोली के वार्ड 02, भोपसरा के वार्ड 10 तथा अमलडीहा के वार्ड 04 में पंच का पद रिक्त है। राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 01 जनवरी 2020 की स्थिति में विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली के आधार पर आधार पत्रक तैयार किया जायेगा। प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ आॅनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार कर मुद्रण एवं जांच के लिए दिनांक 06 जुलाई 2020 निर्धारित है । जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हे रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना एवं निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजना दिनांक 11 जुलाई 2020 निर्धारित है।
राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूवात दिनांक 13 जुलाई 2020, प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 दोपहर 3.00 बजे तक, दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंितम तिथि 04 अगस्त 2020, ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ. तैयार करना दिनांक 08 अगस्त 2020, अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना दिनांक 11 अगस्त 2020, अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाना हेतु दिनांक 13 अगस्त 2020 तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाने हेतु दिनांक 14 अगस्त .2020 निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिव अनंत तायल ने संबंधित ब्लाक के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निुयक्त करते हुये आयोग के निर्देश एवं निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संबंधति ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के निर्देश दिये है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||