बेमेतरा | 08 जुलाई 2020 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 के तहत जिले में संचालित निजी विद्यालयों के 25 प्रतिशत आरक्षित सीट पर निःशुल्क प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। डीईओ बेमेतरा ने बताया कि शिक्षा का अधिकार के तहत जिले के निजी विद्यालयों के 25 प्रतिशत सीट पर निःशुल्क अध्ययन हेतु रूचि रखने वाले वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के परिवार, दिव्यांग, एच.आई.व्ही. ग्रस्त माता/पिता, बी.पी.एल. सर्वे सूची वर्ष 2002/2007 में उल्लेखित परिवार, अंत्योदय कार्ड धारी परिवार, सामाजिक/आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 परिवार अपने बच्चे हेतु उक्त तिथि तक आर.टी.ई. वेबपोर्टल http//eduportal.cg.nic.in/RTE पर अपना आवेदन कर सकते हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रथम चरण की लाॅटरी हेतु 15 जुलाई 2020 की तिथि निर्धारित की गई है। दिनांक 15 जुलाई 2020 को होने वाली लाॅटरी प्रक्रिया में छात्र द्वारा भरे गये सभी विकल्पों की लाॅटरी एक साथ की जाएगी। प्रथम चरण की लाॅटरी के उपरांत भी रिक्त रहे सीटों पर छात्रों को अधिक से अधिक समस्त आरक्षित सीटों पर प्रवेश हेतु पुनः लाॅटरी प्रक्रिया की जाएगी।
लोक शिक्षण संचानालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के समस्त सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षा के अधिकार के तहत आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करते हुए डुप्लीकेट आवेदनों की जाँच कर डुप्लीकेट मार्क करना है तथा शेष आवेदनों को अप्लाईड से बदलकर अप्रूव्ह करना है। यह प्रक्रिया 10 जुलाई 2020 तक पूर्ण किया जाना है। आॅनलाईन लाॅटरी की प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई 2020 को राज्य स्तर से की जाएगी।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||