लोरमी. धान संग्रहण केंद्रो में धान ढुलाई का काम करने वाले हमाल काम नहीं मिलने से परेशान है. लोरमी के धान संग्रहण केंद्र में काम कर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले इन गरीब 90 हमालों को काम नहीं मिलने की प्रमुख वजह यहां के धान संग्रहण केंद्र में धान का संग्रहण नहीं कराना है. हमालों ने काम नहीं मिलने पर धान से भरे वाहनों को रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
हर साल धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव होकर इन संग्रहण केंद्रो में आता था. जहां धान की ढुलाई कर ये हमाल अपनी मजदूरी कमाकर अपना गुजर बसर करते थे, लेकिन इस साल धान खरीदी केंद्रों से धान सीधे रायपुर तिल्दा भेजे जा रहे है. जिससे परेशानी हो रही है. हमाल संघ सदस्य गोरेलाल साहू ने अधिकारियों पर ट्रांसपोर्टरों को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगा रहे है. जिसको लेकर हमालों ने कलेक्टर और डीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा है और काम नहीं मिलने पर धान भरे वाहनों को रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी हमाल संघ ने दी है.
वही इस पूरे मामले पर डीएमओ गजेंद्र राठौर का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार कार्य किए जा रहे हैऔर हमालों को नियमों की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.