Breaking News

साहू समाज ने राहत कोष में दिए ₹ 1.29 लाख रूपये

कबीरधाम साहू समाज दानदाताओं की श्रेणी में सर्वदा अग्रणी रहा है। साहू समाज हमेशा से शासन प्रशासन को सहयोग कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं। आज वैश्विक विपदा कोरोना वायरस के कारण भारत ही नहीं अपितु हमारे छत्तीसगढ़ राज्य भी प्रभावित है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। ऐसी संकट काल में भला साहू समाज क्यों पीछे रहे। शीतल साहू जिलाध्यक्ष तथा बालाराम साहू महामंत्री जिला साहू संघ कबीरधाम के मार्गदर्शन में साहू समाज के दानदाताओं से राशि तथा राशन एकत्रित किया गया। दानवीर भामाशाह के वंशज साहू समाज के दान वीरों ने मुक्तहस्त से पीएम सीएम राहत कोष के लिए राशि प्रदान किए हैं।

तहसील साहू संघ स, लोहारा के द्वारा (कोविड19) कोरोना महामारी राहत कोष के लिए 1.29 लाख रुपए व 250किलो चावल, 35 किलो दाल इक्कठा कर सं.लोहारा तहसीलदार के.आर.वासनीक को बैंक ड्राफ्ट सौंपा गया।

इस अवसर तहसील साहू संघ सहसपुर लोहारा के पदाधिकारी संरक्षण नारायण साहू (अधिवक्ता), ईश्वर साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष, लोहारा तहसील साहू संघ अध्यक्ष कृष्णा साहू, महामंत्री दशरथ साहू, महामंत्री विजय कुमार साहू, नौ मंडल परिक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नेतराम साहू , राजेंद्र साहू, शेखुराम साहू, बालाराम साहू, संतोष साहू, रामचंद्र साहू, बन्शी लाल साहू, कांशीराम साहू, लोकेश कुमार साहू ,चोवाराम साहू,युवा प्रमुख संजय साहू, देव राम साहू डॉ. संतोष साहू, शिवचरण साहू, मन्नू साहू, मनोहर साहू उपस्थित थे। शीतल साहू जिलाध्यक्ष ने तहसील साहू संघ सं.लोहारा के साहू समाज तथा समस्त पदाधिकारियों को आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ग्रामीण, परिक्षेत्र , तहसील व जिला कार्यकर्त्ताओं का योगदान सराहनीय रहा है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – http://newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk