कलेक्टर सहित जिला प्रशासन, स्वच्छता दीदी और नागरिकों ने श्रम दान कर स्वच्छता के लिए किया प्रेरित
कवर्धा, 02 अक्टूबर 2022। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं जन आस्था के केन्द्र भोरमदेव मंदिर परिसर मे स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंर्तगत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने श्रम दान कर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम, स्वसहायता समूह की दीदियों और नगारिकों ने भी स्वच्छता के लिए आगे बढ़ते हुए श्रमदान किया। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्राम पंचायत भोरमदेव को प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत, साथ ही तालाब का सौंदर्य करण करनें के ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने समूह के महिलाओं को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल सहित स्वच्छता दीदी, सहित ग्राम पंचायत के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुवात 15 सितम्बर 2022 से की गई थी, जिसमें विभिन्न गतिविधि आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छता रथ के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना, ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिस्ट प्रबंधन के सही उपयोग के लिए लोगों को जगरूक करना, शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित करना, ग्रामों में पौधा रोपण का कार्य, घर-घर से प्रतिदिन सूखा एवं गीला कचरे को इकट्ठा करने हेतु जागरूकता, स्वच्छता रैली, स्कूली बच्चे के माध्यम से ग्रामों में चौपाल कार्यक्रम इत्यादि कार्यक्रम किया गया।