प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति ग्राम खैरबना कला में फड़मुंशी संघ की बैठक हुई सम्पन्न |
खैरबना कला में फड़मुंशी संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्ना विषयों पर चर्चा किया गया है |
कवर्धा, दिनांक 09-10-2022 कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2018 में अपने घोषणा पत्र मे मुनसी को 12000/- रुपये वार्षिक मानदेय दिए जाने का वायदा किया गया था जो कि आज दिनांक तक घोषणा नहीं की गई इस संबंध में समिति के फड़ फड़मुंशी असंतोष व्यक्त करते हुए अपने संघ को मजबूत कर माननीय मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर घोषणा को पूर्ण करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है |
समिति खैरबना की फड़मुंशी संघ की बैठक में प्रस्ताव प्रतिलिपि नियुक्त किया गया जो कि निम्न सदस्यों की मीटिंग कर प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमें सदस्यगण उपस्थित थे जो कि निम्नानुसार है :-
अध्यक्ष – अश्ववन साहू, सचिव – गुमान साहू , उपाध्यक्ष – कहर धुर्वे, कोषाध्यक्ष – दिनेश साहू, मीडिया प्रभारी – योगेश साहू, सहसचिव – डंकेश्वर, यादव, संरक्षक – रामअवतार धुर्वे, सदस्य – अशोक धुर्वे, तोरण साहू, झुकेश साहू, पुनीराम साहू