Breaking News

भाजपा के “मोर आवास मोर अधिकार” अभियान की शुरुवात.

 लोहारा प्रभारी जसविंदर बग्गा की अगुवाई में सभी 42 पंचायतों में होंगी सभाएं

कवर्धा. प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी अब एक बड़ा प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बना चुकी है जिसे मोर आवास मोर अधिकार नाम दिया गया है. और आज कवर्धा जिले में जिसकी शुरुवात सहसपुर लोहारा मंडल के जरहा टोला, आमगांव और रामहेपुर पंचायतों में सभाओं के माध्यम से हो रही है. इन सभाओं में एकत्र हितग्राहियों के बीच बोलते हुए कवर्धा के पूर्व विधायक अशोक साहू ने उक्त बाते कहीं. इस अभियान के प्रभारी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों से अपने इस अधिकार की मांग को लेकर एक आवेदन भरवाया जा रहा है. इसके बाद विधानसभा स्तर पे जनजागरण पदयात्रा की जायेगी. सभी कार्यक्रमों से प्राप्त मांग पत्रों को लेकर जिला स्तर पे एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. अगले वर्ष की शुरुवात में इस अभियान का सबसे बड़ा प्रदर्शन कार्यक्रम दुर्ग में किया जाएगा जिसमें पूरे संभाग से लोग एकत्रित होंगे और प्रदेश सरकार से अपने आवास मांग को लेकर सवाल किए जायेंगे. मोर आवास मोर अधिकार अभियान अंतर्गत आज की सभाओं में लोहारा मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, शक्ति केंद्र प्रभारी दिवाकर डडसेना, क्षेत्र के जनपद सदस्य अशोक पटेल, चौकी पटेल, पदम पटेल, कृष्णा साहू, सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राही उपस्थित रहे.



About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *