Breaking News

सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर डॉ. रमन ने भूपेश पर बोला हमला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई नियुक्तियों को लेकर जंग छिड़ने की स्थिति बनने जा रही है. विधानसभा में नई सरकार की ओर से किए सीएस, डीजी को हटाकर दूसरे अधिकारियों को प्रभार दिए जाने पर आज खूब बवाल मचा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ा हमला बोलते हुए बेहद तीखे लहजे में कहा, चालू प्रभार दे दिया है, क्या डीजीपी को पटवारी समझ रखे हैं.

रमन सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है किसी ऐसे ही नहीं हटा सकते. यह तो छलकपट की राजनीति हो गई. ऐसी राजनीति छत्तीसगढ़ में चलेगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करना होगा.

दरअसल सत्ता में आते ही सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले रमन सरकार में डीजीपी रहे एएन उपाध्याय को हटाकर नक्सल ऑपरेशन स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी को प्रभारी डीजीपी बना दिया. इसके बाद फिर उन्होंने मुख्य सचिव अजय सिंह को हटाकर सुनील कुजूर सीएस का प्रभार दे दिया है.

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *