Breaking News

लंबित राजस्व प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के दिये निर्देश

बेमेतरा | 27 जून 2020ः-कलेक्टर  शिव अनंत तायल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। बैठक मंे कलेक्टर तायल ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों का सीधा संबंध किसानांे से होता है। किसानों की अधिकांश समस्याएं नामांतरण, बटवारा और सीमांकन की होती है। उन्हांेने किसानों की लंबित नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों मे अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन के प्रकरणों की जानकारी ली। कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को उनके मूल कार्यो के संपादन जैसे राजस्व वसूली, अतिक्रमण हटाने के प्रकरण, रिकार्डो के संशोधन, ऋण पुस्तिका का वितरण, भू-अर्जन के प्रकरणों, कोर्ट में लंबित प्रकरणों आदि कार्यो को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने जति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कृषि भूमि के प्रकरणों को भी गुणवत्ता के साथ निराकृत करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने अभिलेख (रिकार्ड नस्ती)के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं कार्यालय की साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

 बैठक में कलेक्टर तायल ने लोक सेवा गारंटी योजना के तहत प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों, प्राकृतिक आपदा जनहानि से संबंधित राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के तहत प्रकरण बनाकर संबंधित लोगों को मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दि। इसके अलावा बैठक मे राजीव गांधी आश्रय योजना के अ्रतर्गत वितरित पट्टों की जानकारी ली, शासकीय विभागों को भूमि आवंटन प्रकरण की जानकारी, वृक्षारोपण हेतु चयनित भूमि पर पौधारोपण की तैयारी की जानकारी ली। कलेक्टर ने बेमौसम बारिश के कारण रबी फसल के नुकसान से प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता अनुदान राशि के लिए आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर  संजय कुमार दीवान, सहित सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी तहसीलों के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk