Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दुर्गा अष्टमी पर हुआ भव्य आयोजन

कवर्धा – दिल्ली पब्लिक स्कूल मे दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर देशभर में हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जहां माता दुर्गा के आठवें स्वरूप, महागौरी की विशेष पूजा की जा रही है। इस दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है, जिसमें नौ कन्याओं को देवी के स्वरूप के रूप में पूजित किया जाता है ।इसी तारतम्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल महाराजपुर कवर्धा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें दुर्गा सप्तशती के श्लोकों का पाठ, नृत्य नाटिका, और भक्ति गीतों की प्रस्तुति शामिल रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित करके की गई। इस अवसर पर दुर्गा अष्टमी के महत्व और नारी शक्ति के प्रतीक रूप में मां दुर्गा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया ।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘महिषासुर मर्दिनी’ नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। वहीं, विद्यालय प्रांगण को रंगोली, फूलों और पारंपरिक सजावट से सुशोभित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने मां दुर्गा के आशीर्वाद की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय के नए प्रबंधक शिव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल एवं विजय गुप्ता के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्रों ने मिलकर भक्ति और उमंग के साथ पर्व को मनाया ।

 



 

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *