Breaking News

धमतरी में आस्था का महासंगम : श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव 25 अगस्त से 3 सितंबर तक

धमतरी/ शहर में इस वर्ष भी आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव 2025 का भव्य आयोजन 25 अगस्त से 3 सितंबर तक गौरव पथ रोड, इतवारी बाजार स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में किया जाएगा। मंदिर समिति ने जानकारी दी कि इस दौरान कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

25 अगस्त से होगी शुरुआत
जन्मोत्सव की शुरुआत 25 अगस्त सोमवार (भादवा सुदी दूज) को प्रातः फेरी और नगर भ्रमण के साथ होगी। सुबह 10 बजे से अभिषेक का आयोजन रहेगा। रात 8:30 बजे रायपुर और अन्य स्थानों से आए सुप्रसिद्ध गायक उपेंद्र शर्मा (बाबा भाई) एवं मंडली द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।

रामधुनी और भजन संध्याएं
28 अगस्त (भादवा सुदी पंचमी) को धमतरी रामधुनी परिवार द्वारा रात्रि 8 बजे रामधुनी का आयोजन होगा। इसी तरह 2 सितंबर (भादवा सुदी दसमी) को सुबह 11 बजे हवन और पूजन, दोपहर 12 बजे 56 भोग एवं प्रसादी वितरण होगा। रात 8:30 बजे प्रसिद्ध गायिका निधि एवं विधि धनतरी द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।

भव्य शोभायात्रा और समापन

3 सितंबर (भादवा सुदी ग्यारस) को दोपहर 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी,शाम 6 बजे मकई चौक में और रात 7:30 बजे मंदिर परिसर में भव्य आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।

 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *