0 गैर संचारी अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्टर ने जतायी नाराजगी
कवर्धा 26 मई – कलेक्टर ने रविवार को गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए जारी अभियान की प्रगति की समीक्षा की। जिसमे कलेक्टर ने कहा कि गैर संचारी रोगों के मरीजो का चिन्हाकित करें और इस अभियान अंतर्गत आने वाले रोग से पीड़ित मरीजों का स्क्रीनिंग करे और उनका उपचार करें। कलेक्टर ने कहा इस अभियान के तहत चिन्हाकित मरीजो डेटा तभी मान्य होगा जब विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड होगा। उन्होंने 29 मई तक अभी डेटा अपलोड करने के निर्देश दिए, साथ ही यह भी कहा कि अभियान की प्रगति की समीक्षा आगामी 30 मई को पुनः की जाएगी। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑनलाइन डेटा अपलोडिंग में जो भी तकनीकी दिक्कतें है उन्हें तत्काल दुरुस्त करें। बैठक में बताया गया कि इस अभियान के तहत लगभग 9 हजार महिला पुरुषों का चिन्हाकित किया गया है,जिनका स्वाथ्य परीक्षण किया जा रहा है। वास्तविक मरीजो की जानकारी स्क्रीनिंग के बाद ही हो सकेगी। कलेक्टर ने गैर संचारी रोग अभियान की प्रगति ठीक नही होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पूरे अभियान की जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम, विकासखण्ड स्तर पर बीएमओ और बीपीएम को सतत मॉनिटरिंग करने के कड़े निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए 15 मई से 15 जून तक एक माह का जागरूकता चलाया जा रहा है।