Breaking News

बोड़ला ब्लॉक की बैगा महिलाओं से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने की चर्चा।

बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर उज्जवल भविष्य का निर्माण करने हेतु दी गई जानकारी।

शासन प्रशासन के द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया।

कबीरधाम जिला के बोड़ला ब्लॉक में स्थित विभिन्न ग्राम- इंद्रीपानी, बगछापर, छिन्दपुर, कुरलुपानी, बदनापानी, पकरीपानी, बांटीपथरा,
बीजाढ़ाप, के वनांचल क्षेत्र में निवासरत बैगा जनजाति की महिलाओं के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराने जिले के एन.जी.ओ. में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा वनांचल क्षेत्र की बैगा जनजाति की महिलाओं से मुलाकात एवं आवश्यक चर्चा करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आमंत्रित कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर तत्काल निराकरण करने संबंधित को निर्देश दिया गया। उपस्थित महिलाओं में अधिक संख्या में छोटे बालक बालिकाएं भी थे, जिन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करने तथा उज्जवल भविष्य का निर्माण करने आवश्यक समझाइश दी गई, साथ ही शासन प्रशासन के द्वारा आम जनों के लिए प्रदान की जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर उक्त योजनाओं का लाभ लेने जागरूक किया गया, तथा किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व यदि वनांचल क्षेत्र में आकर क्षेत्र के शांत वातावरण को खराब करने का प्रयत्न करते हैं, तो उनके विषय में बेझिझक होकर संबंधित थाना या कार्यालय में आकर जानकारी देने कहा गया। जिससे क्षेत्र को अपराध व अपराधियों से मुक्त रखकर वनांचल क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके, तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर अवगत कराने निर्देशित किया गया। पुलिस अधिकारी के इस प्रकार के मानवीय आचरण को देखकर बैगा महिलाओं के द्वारा विभिन्न गीत प्रस्तुत कर कबीरधाम पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर चंद्रकांत साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं बोड़ला ब्लॉक के विभिन्न वनांचल क्षेत्रवासी महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।



 

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *