Breaking News

योजनाओं की समीक्षा फील्ड़ मे होनी चाहिए न कि एसी रुम मे – बृजलाल अग्रवाल

कवर्धा – पूरी पीठाधिश्वर जगत गुरु स्वामी निश्चलानंद के कवर्धा प्रवास के अवसर पर ग्राम मड़मडा के एक संगोष्ठी मे एक नेता ने उनसे पुछा कि महराज आखिर अब हम किसका चुनाव करे स्वामी जी ने उत्तर देते हुए कहा कि क्षेत्र के प्रत्याशी को सभी लोग जानते है अतः अधिक जो सही लगे उसे मतदान करे इसके बाद चुनाव प्रचार जीते प्रत्याशी को अपने क्षेत्र मे बुलावें तथा तीन माह की कार्ययोजना बना कर दें। पुनः तीन माह बाद बुलाये और तीन की समीक्षा करे तथा आगामी तीन माह की योजना दे निश्चत रुप स्वमेव सुधार होते जायेगा। समाजिक कार्यकता बृजलाल अग्रवाल ने कहा कि आज स्थिती परिस्थितियां बदल गयी एवं योजनाएं उपर एसी मे बैठकर बनती है। एवं देशवासियों भष्ट्राचार ब्लड़ कैंसर हो गया है चंद उदाहरण ही प्रर्याप्त होंगें, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने जोगी डबरी योजना लागू की,वाटर हार्वेस्टिंग की अच्छी योजना थी किंतु हितग्राही पैसे भी खा गये दिखाने के लिए छोटे छोटे गड्ढ़े खोदे गये वह भी पहले वर्ष मे ही मिट्टी से भर गये तत्कालिन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोल्ड स्टोरेज के नाम पर हितग्राहियो को चार लाख रुपये दिये जिसमे अधिकारियों ने करिश्मा दिखा दिये एवं जिनके यहां सामान पड़े है वे बेकार हो कर कबाड़ हो गये। 25 वर्ष पूर्व शौचालय बनाये गये थे वे गोबर के कंड़े व लकड़ी रखने के काम आ रहे। योजना मे यदि शासन व हितग्राही ईमानदार है तो ग्राम दौजरी मे बलदाउ चंद्रवंशी द्वारा लगाया गया है जो 25 वर्ष पुराना गोबर गैस प्लांट आज भी अच्छा कार्य कर रहा हैं जो अनुकरणीय है। अब नयी सरकार के मुखिया भुपेश ने नरवा घुरुवा गरुवा बाड़ी योजना प्रारंभ की है जिसकी सफलता पर संदेह है चुंकि जब तक हितग्राही एवं विभागीय अधिकारी को जबावदेही नही देंगे तब तक कार्य संभव नही। जबकि 15 वर्ष मे यहां जल युद्ध प्रारंभ हो जायेगा इसमे दो मत नही।

About NewsDesk

NewsDesk