Breaking News

अब ऑनलाईन मार्कशीट से कक्षा 11वीं में मिलेगा प्रवेश

0 कलेक्टर से विद्यार्थी और पालकों को मिली बड़ी राहत

0 कलेक्टर ने अभिभावकों की समस्याओं का त्वरित किया समाधान

कवर्धा 22 जून – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल दसवीं बोर्ड परीक्षा से उत्तीर्ण हुए कबीरधाम जिले के छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके जिन विद्यार्थियों को मार्कशीर्ट नहीं मिली है, ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा मंडल की वेबसाईट में उपलब्ध मार्कशीर्ट के माध्यम से सीधे स्कूलों में दाखिला मिलेगी। कक्षा दसवीं की परीक्षा में उतीर्ण हो चुके विद्यार्थियों तथा उनके अभिभवकों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने त्वरित समाधन किया। कलेक्टर श्री शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दसवीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके सभी विद्यार्थियों को शतप्रतिशत कक्षा ग्यारहवीं में दाखिला होनी चाहिए। जिन विद्यार्थियों को दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट नहीं मिली है,ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा मंडला की वेबसाईट में उपलब्ध मार्कशीट की कॉपी के माध्यम से स्कूलों में दाखिला करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर के निर्देश के अनुपालन में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए वेबसाईट में उपलब्ध मार्कशीट की कापी के आधार पर स्कूलों में दाखिला कराने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग के सहायक संचालक महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि शिक्षा मंडल कार्यालय से दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची प्राप्त हो गया है, तथा जिला समन्वय कार्यालय के माध्ययम से प्राचार्यों द्वारा विद्यार्थियों को अंकसूची वितरण किया जा रहा है।

About NewsDesk

NewsDesk