Breaking News

श्रमिकों के शोषण पर होगी बड़ी आंदोलन – इंटक छःग

 

रायपुर – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) रायपुर जिला इकाई की बैठक धरसीवा विश्राम गृह में संपन्न हुआ इंटक जिलाध्यक्ष देवानंद वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि धरसीवा सिलतरा औद्योगिक परिछेत्रो में लगातार श्रमिकों की असमय मौत हो रहा है श्रमिकों की आद्योगिक घटनाएओ से हाथ पैर कटने व जलने एवं विकलांग होने की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है रायपुर जिला के उद्योग, कारखाना , नर्सिंग होम , शिक्षा संस्थानों,सुरक्षा गार्डों,सड़क भवन निर्माण में लगे श्रमिको मजदूरों की मानसिक आर्थिक शोषण लगातार जारी है 12/12 घंटे काम लिया जा रहा है नही शासन के योजनाओं का लाभ मिल रहा है नही शासन की मजदूरी दर पर मजदूरी दिया जा रहा है नही पी एफ ,ई एस आई सी मिल रहा है श्रमिक साथियो की आर्थिक मानसिक व शारीरिक शोषण दशकों से चली आ रही है जिसको लेकर जल्द ही प्रदेश स्तर पर बड़ी आंदोलन इंटक कांग्रेस द्वारा की जाएगी इंटक कार्यकर्ताओं ने बताया की रायपुर में बढ़ते प्रदूषण की सबसे बड़ी कारण औद्योगिक मालिकों के द्वारा उद्योग पर प्रदूषण निवारण यंत्र (ई एस पी) को भी बंद रखा जाना है प्लांटो से निकलने वाली राखड को किसी भी ग्रामो के खाली पड़ी जमीनों सड़को नदियों नालो में छोड़ा दिया जाता है जिसके चलते हल्का से हवा चलने पर पूरे शहर व आसपास के गाँव घुल के गुब्बार में डक जाती है उद्योगों द्वारा उद्योग से लगे किसानों के खेतों पर राखड केमिकल युक्त पानी को छोड़ दिया जाता है। जिससे किसानों के फसल क्षतिग्रस्त हो जा रहा है जमीनों से उर्वरा शक्ति खत्म हो गई है उद्योगपतियो के निरंकुशता अमानवीय व्यवहार के वजह से श्रमिको व आम जनो में त्वचा (चर्म रोग) रोग सिलिकोसिस जैसे घातक बीमारी नाना प्रकार के बीमारी हो रहा है इस पर कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किये
बैठक में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने पदाधिकारीयो कार्यकताओ से कहा कि प्रदेश के निर्माण से आज तक राज्य अलग होने के बाद भी श्रमिको की हालात जस के तस बनी हुई है। कोई भी मजदूर संगठन मजदूरों के हित में कार्य नहीं किए जिसके वजह से श्रमिक साथी आज तिल तिल मरने को विवश हो रहे हैं रायपुर जिला के इकाई द्वारा साराहीनी कार्य करते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में दुर्घटना के समय होने वाले मृत्यु पर पहले 2 से 3 लाख की मामूली मुआवजा पिडित परिवार को उद्योग प्रबंधक द्वारा दिया जाता था आज इंटक पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओ के सक्रियता से 20 से 22 लाख मुवाज़ा पीड़ित परिवार देने के लिए उद्योगपति विवश हो रहे है जिसके लिए जिला इंटक बधाई के पात्र हैं पहले ट्रेड यूनियन श्रमिको के मौत पर उसके लाश में दलाली करते थे आज उन दलालो की दलाली नही चल पा रही है हमे उद्योगो में होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए कडे कदम उठाने होंगे जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को राज्य स्थापना के 19 वी सालगिरह पर प्रदेश के सभी उद्योगो नियोजनों में ट्रेड यूनियन के गठन प्रारंभ करेंग श्री दुबे ने कहा कि रायपुर आद्योगिक छेत्रो के समस्या व श्रमिको की समस्याओं को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी से मुलाकात कर इन समस्याओं पर कार्यवाही की मांग की जाएगी।
बैठक में प्रदेश महामंत्री रजनीश सेठ , असंगठित इंटक प्रदेशाध्यक्ष संजय तिवारी,महिला इंटक प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे असंगठित प्रदेश सचिव गयादास कुर्रे,असंगठित वर्ग जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महिला प्रदेश महामंत्री गिरजा बंजारी, महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कुर्रे युवा इंटक नेता अब्दुल हमीद रज्जा, वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम बंजारी,महिला इंटक जिला सचिव अंजली श्रीवास, जिला अध्यक्ष कंट्रक्शन राकेश बघेल, ब्लाक उपाध्यक्ष छगन साहू, युवा नेता सोनू पांडे ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र वर्मा, जिला सचिव आकाश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष महिला इंटक उषा शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष महिला इंटक जानकी देवांगन,महिला इंटक जिला संगठन मंत्री प्रमीला बंजारे,महिला इंटक आरंग ब्लाक अध्यक्ष राखी बंजारी, महिला इंटक ब्लाक डमेशवरी कोसले, रामेश्वरी , हिमांशु असिफ, दिनेश,रवि, रोशन,बंटी,चांद, परवेस,उमेश, हेमंत, द्वारिका, पंकज,प्रकाश, नरेन्द्र,पुनित, बसंत सहित भारी संख्या में इंटक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे

About NewsDesk

NewsDesk