Breaking News

पालिका चुनाव के लिए रिटर्निग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त

 

कवर्धा, 22 नवंबर 2019 – नगरीय निकाय चुनाव अपने नियत तिथि पर होंगें जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने नगर पालिका 2019 के तहत नगर पालिका एवं नगर पंचायत के लिए रिटर्निग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग ऑफिसरों की नियुक्ति की है। नगरपालिका परिषद कवर्धा के लिए रिटर्निग ऑफिसर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम कवर्धा विपुल गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार होंगे। इसी प्रकार नगर पंचायत पंडरिया के लिए रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम पंडरिया प्रकाश टंडन, सहायक रिटर्निग ऑफिसर नायब तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे, नगर पंचायत पांडातराई के लिए रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार संजय विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निग ऑफिसर नायब तहसीलदार उपेन्द्र किन्डो, नगर पंचायत बोड़ला के लिए रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बोड़ला विनय सोनी, सहायक रिटर्निग ऑफिसर नायब तहसीलदार बोड़ला अमन चतुर्वेदी, नगर पंचायत पिपरिया के लिए रिटर्निग ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोनकर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर नायब तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार मनोज रावटे और नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के लिए रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार श्रीमती मधु हर्ष देवांगन, सहायक रिटर्निग ऑफिसर नायब तहसीलदार के.आर.वासनिक होंगे।

About NewsDesk

NewsDesk