Breaking News

मेडिकल कालेज की स्थापना कवर्धा मे भी हो – अग्रवाल


0 मंत्री अकबर की प्राथमिकता चिकित्सा क्षेत्र में है
कवर्धा – प्रदेश के मुख्यमंत्री कवर्धा के चुनावी आमसभा मे कवर्धा को मेडिकल कालेज देने की घोषणा किये थे। वरिष्ठ पत्रकार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कार्यकारिणी सदस्य बृजलाल अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 2 मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी। किंतु प्रतीत होता है कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की हैसियत से यहां चुनावी आमसभा में एक आवेदन पर राहुल गांधी के समक्ष यह भी मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी जिससे यहां के निवासी गत 30 वर्षों से मांग करते आ रहे हैं इस जिले में मेडिकल कॉलेज का लाभ न केवल कबीरधाम अपितु मुंगेली एवं बेमेतरा कुछ राजनांदगांव जिले को भी मिलेगा।
आदिवासी बहुल्य विस्तृत क्षेत्र होने के कारण यहां वर्ष 1936 में शासकीय औषधालय खोला गया था लगभग 1990 के दशक में न्यायालय के आदेशानुसार प्रदेश की तहसील में 100 बिस्तर बैठ के अंतर्गत कवर्धा का भी नंबर लगा जो कि 2000 तक पूर्ण केवल भवन भवन हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन ने इसे वर्ष 2005 में अपग्रेड करने की घोषणा की। किंतु 15 वर्ष होने जा रहे हैं आज तक नही 100 बिस्तर हॉस्पिटल पूर्ण हुआ ना ही जिला अस्पताल हुआ अतः आज भी जिला अस्पताल है और जनसंख्या वर्ष 1936 की तुलना में कई गुना बढ़ गई एवं मरीजों की भी तब यहां केवल दो चिकित्सा डॉक्टर आर डी नगरिया एवं डॉ ए के श्रीवास्तव संभाल लेते थे किंतु आज बीमारियां बड़ी एवं मध्य वर्ग को रायपुर इलाज हेतु जाने में काफी दिक्कतें आती है वही रायपुर में चारों तरफ के मरीजों से काफी दबाव बन गया है फल स्वरुप मरीज को ले जाने एवं एडमिट करने में काफी समय लग जाता है
विधायक कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने यहां चिकित्सको की चार स्थापना की है किंतु यहां सभी बीमारियों के विशेषज्ञ आज भी नहीं है फिर यहां चिकित्सालय से कोई लाभ नहीं, यह कटु सत्य है कि श्री अकबर की पहचान वीरेंद्रनगर विधानसभा रायपुर में यहां के मरीजों की सेवा का ही फल मिलने के कारण वहां विधायक बने थे अतः आज भी उनकी प्राथमिकता चिकित्सा में है क्षेत्रवासियों को आशा है कि यहां मेडिकल कालेज मिलेगा।

About NewsDesk

NewsDesk