Breaking News

जिले के शिक्षकों ने एक दिन का वेतन किया दान

अड़तालीस लाख से अधिक राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा

         कवर्धाछत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के विषम दौर में प्रदेश की जनता के हित में मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्वेच्छा से एक दिन का वेतन जमा करने वाले जिले के शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि शिक्षा विभाग से जिले के चारो विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीडीओ अंतर्गत 4 हजार 95 शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के एक दिन के वेतन 46 लाख 83 हजार 12 रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया गया है, जिसमें विकासखंड कवर्धा के 930 कर्मचारियों की 11 लाख 9 हजार एक सौ 43 रूपये, बोड़ला के 1196 कर्मचारियों की 13 लाख 32 हजार 4 सौ 25 रुपये, स.लोहारा के 782 कर्मचारियों की 8 लाख 91 हजार 5 सौ 55 रुपये तथा पंडरिया के 1187 कर्मचारियों की 13 लाख 49 हजार 8 सौ 89 रुपये शामिल है. इसके अलावा शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा डीडीओ से एक लाख 59 हजार 8 सौ 87 रुपये सहित जिले के अन्य प्राचार्य डीडीओ अंतर्गत भी शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा दान स्वरूप दिए गए एक दिन का वेतन भी सहायता कोष में जमा किया गया है. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, रविन्द्र चन्द्रवंशी, संजय वर्मा, आसकरण धुर्वे, उग्रसेन चन्द्रवंशी, केशलाल साहू, वकील बेग मिर्जा, बलदाऊ चंद्राकर, राजेश तिवारी सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने एक दिन का वेतन दान करने वाले समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है. ज्ञातव्य हो कि कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सहित शिक्षा विभाग से जुड़े हुए सभी कर्मचारी अधिकारी संघों ने सहायता कोष में स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देने की सहमति प्रदान किया था।

-: समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 :-

About NewsDesk

NewsDesk