Breaking News

रेडक्रास सोसायटीअक्षय-तृतीया पर वालिन्टियर्स ने बाजार पर चलाया जनजागरूकता अभियान

रेडक्रॉस वालिंटियर बैनर पोस्टर, तख्ती लेकर सड़को पर किया मार्च

                कबीरधाम। रेडक्रास वालिंटियर्स के द्वारा मलेरिया दिवस पर, अक्षय तृतीया के पूर्व बाजार पर लगी भीड़ में पहुंचकर लोगो को सामाजिक दूरी बनाने, मास्क का सतत उपयोग, हाथो को नियमित अंतराल में धोने के लिए प्रेरित किया। जिलाधीश अवनीश  शरण के मार्गदर्शन एवं डां.सुरेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रास सोसायटी कबीरधाम के जिला समन्वयक बालाराम साहू तथा वालिंटियर्स टीम के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोशल डिस्टेंशिग के लिए जागरूक करने का कार्य किया। रेडक्रास सोसायटी के वालिंटियर्स के द्वाराजन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत लगातार बैंकों में, हाॅट बाजारों में, किराना दुकान, चैक चैराहों में कोरोनावायरस के बचाव की जानकारी दे रहे है। जहां भी भीड की आशंका होती है वालिंटियर्स के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए सम-हजयाईस दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डाॅ.सुरेश कुमार तिवारी रेडक्रास वालिंटियर्स के साथ बाजार में स्वयं उपस्थित होकर लोगो को प्रेरित किया उन्होने बताया कि लोगो को हाथ धोने के तरीके, सेनेटाइजर का नियमित उपयोग, लाकडाउन का पालन करने, मास्क का लगातार उपयोग, भीड भाड वाले स्थान में जाने से परहेज, एक से दो मीटर स्थान पर दूरी बनाकर रहना, सावधानी को अपनाकर ही करोना जैसे वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है।

              जागरूकता कार्यक्रम पटेल मैदान, सिग्नल चैक, गुरू तेगबहादुर चैक, गुरूनानक देव चैक, रायपुर नाका,नवीन बाजार, गॅाधी मैदान में रेडक्रास सोसायटी के चलाया गया।इस अवसर पर *नीलू धृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॅा.गौरव सिंह परिहार जिला सर्विलेंस अधिकारी, आर.पी. लांझी, अधीक्षक, बालाराम साहू जिला समन्वयक, कु. अंकिता तिवारी जिला सलाहकार, जंयत कुमार जिला सलाहकार,शिक्षक महेश सिंह ठाकुर, केदार चन्द्रवंशी, सुजीत गुप्ता, कु.पीहू ठाकुर, पुरूषोत्तम कौशिक,, रमा कोस्टी एस.आई. महिला सेल,ज्योति मरकाम, मानकुंवर, भवानी सिंह, दुर्गेश गुप्ता, गौरव सोनी, सुरूचि देंवागन, रवि मिश्रा, प्रशिक्षित पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश चन्द्रवंशी, संदीप महोबिया रेडक्रास वालिंटियर्स की सराहनीय भूमिका निभा रहे है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 99771448888 ||

 

About NewsDesk

NewsDesk