Breaking News

कबीरधाम जिले में आज मिले कोरोना के 33 पॉजेटिव मरीज

पंडरिया में 32 और खड़ौदा खुर्द में एक मरीज शामिल

संक्रमित व्यक्तियों में 29 पुरूष, दो महिला और दो बच्ची शामिल है

कवर्धा | 23 जुलाई 2020। एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में आज गुरूवार को कोविड-19 कोराना वायरस से 33 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में जिले के नगर पंचायत पंडरिया के 32 लोग शामिल है, जिसमें एक विद्युत विभाग में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है। इसी तरह कवर्धा विकासखंड के खड़ौदा खुर्द में 10 साल की एक बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित 33 व्यक्तियों में 29 पुरूष और दो महिला तथा दो 10 एवं 13 वर्ष की बालिका भी शामिल है।

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करते हुए सभी लोगों को बेहतर ईलाज के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पंडरिया से 32 व्यक्ति संक्रमित हुए है। जिसमें 29 पुरूष और 17 व 13 वर्ष की बालिका शामिल है। जारी रिपोर्ट के आधार पर पंडरिया नगर पंचायत में चिकित्सा परामर्श के अनुसार 6 लोगो को होम क्वारेटिंन में रखा गया था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 07 में 1, वार्ड क्रमांक 13 में 1, वार्ड क्रमांक 14 में 3, वार्ड क्रमांक 6 में 1, वार्ड क्रमांक 15 में 3 वार्ड क्रमांक 3 में 2, वार्ड क्रमांक 4 से 3, सीएसपीडीसीएल कार्यालस्थ में 1, खड़ौदा खुर्द में 1 संक्रमित व्यक्ति शामिल है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk