Breaking News

चिलचिलाती धूप में मजदूरों की सहारा बनी दुर्ग पुलिस

दुर्ग पुलिस ने शुरू की अभिनव पहल

दुर्ग | जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के द्वारा लगातार कोरोना वायरस महामारी के कारण मजदूरों का अपने गृह राज्य एवं जिले की ओर आवागमन को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्ग पुलिस को मजदूरों के लगातार हो रहे आवागमन को देखकर यह महसूस हुआ कि बहुत से मजदूरों के पास चप्पल एवं सर को ढकने के लिए गमछे जैसी चीज का अभाव है, ऐसे में मजदूरों की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए गमछा और चप्पल वितरण करने का विचार आया। इसके तहत आज अंजोरा बायपास में मजदूरों को तपती धूप से बचाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सराफा कारोबारियों के सहयोग से मजदूरों को गमछा एवम चप्पल प्रदान किया गया। ताकि मजदूर इस चिलचिलाती धूप से अपने सिर एवं पैरों का बचाव कर सकें।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतू संपर्क करे – newscg9@gmail.com||

About NewsDesk

NewsDesk