देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 61149 एक्टिव केस हैं, जबकि 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अच्छी बात ये है कि अबतक 42 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसस पहले मंगलवार को 5,341 नए केस और रविवार को 5,003 नए मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस पर पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए…
राजस्थान में 61 नए मामले
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 61 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,906हो गई है, इसमें 2,409 एक्टिव केस हैं और 143 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक दिन में सर्वाधिक मामले
भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 106750 हो गई है। इसमें से 42297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 3303 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के 61,149 एक्टिव केस हैं।
बर्फ हटाने के बाद खोला गया लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग
लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को बर्फ हजाने के बाद यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है। 490 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को लद्दाख के सांसद जमैया त्सेरिंग की मौजूदगी में फिर से खोला गया। पिछले साल नवंबर से राजमार्ग लगभग 6 महीने के लिए बंद कर दिया गया था।
प्रवासी महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म
गुजरात के सूरत से बिहार के सीतामढ़ी जा रही एक प्रवासी महिला ने मंगलवार को ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दानापुर रेलवे स्टेशन पर उसकी देखभाल करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि यात्रियों की मदद से बच्चे की डिलीवरी हुई।
शराब पर 75 फीसदी टैक्स
लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान रांची में शराब की दुकानें फिर से खुलीं। राज्य ने भारतीय-निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) सहित शराब पर 75 फीसदी मूल्य वर्धित कर लगाया है।
देहरादून में दिव्यांग बना रहे मास्क और फेश शील्ड
उत्तराखंड के देहरादून में दिव्यांगों की एक टीम नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र में मास्क और फेस शील्ड बनाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभा रही है। कोरोना योद्धाओं को फेस शील्ड और मास्क मुफ्त में दिया जा रहा है।
जम्मू से दिल्ली पहुंची विशेष ट्रेन
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण फंसे यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन बुधवार सुबह जम्मू तवी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन से उतरते ही यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग की गई।
लोगों की आवाजाही पर रोक
झारखंड सरकार ने शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच लोगों के आने-जाने पर सख्ती से रोक लगा दी है। हालांकि, इस दौरान आवश्यक गतिविधियों को छूट दी गई है। राज्य सरकार ने कहा, झारखंड में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
शिमला में खुले कॉफी हाउस
हिमाचल प्रदेश के शिमला में इंडियन कॉफी हाउस ने कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण में टेकअवे सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है।
गाजीपुर मंडी में लोगों की भीड़
कोरोना वायरस महामारी के बीच लोग फल और सब्जी खरीदने के लिए दिल्ली के गाजीपुर मंडी पहुंच रहे हैं।
दिल्ली में 500 नए केस मिले
कोरोना वायरस को लेकर तमाम पाबंदियों के बावजूद दिल्ली में नए मामले कम नहीं हो रहे। मंगलवार को 500 नए मामलों के साथ राजधानी में संक्रमितों की संख्या 10,554 हो गई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज
देश में मंगलवार को रिकॉर्ड 5,341 नए केस मिले थे। इससे पहले रविवार को सबसे ज्यादा 5,003 नए मामले सामने आए थे। इस संख्या को बढ़ाने में महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहां लगातार तीन दिनों से रोजाना दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी मामले बढ़े हैं।
चार दिनों में करीब 20 हजार नए केस
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले चार दिनों में ही 19,940 मामले बढ़ गए हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि इन चार दिनों में आठ हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।