कोरोना इलाज के खर्च की तय होगी सीमा
राजस्थान में 10 हजार कोरोना के मामले
डीआरडीओ हेडक्वॉर्टर मे सेनेटाइजेशन
24 घंटे में 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
पिछले 24 घंटों में 4 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और एक की मौत हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमित कुल पुलिस कर्मियों की संख्या 2,561 हो गई है, जिसमें मरने वालों की संख्या 31 है: महाराष्ट्र पुलिस
भोपाल में सेनेटाइजर मशीन का विरोध
भोपाल में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। धार्मिक स्थलों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर मां वैष्णवधाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी ने कहा, शासन का कार्य है गाइडलाइन जारी करना, लेकिन मैं मंदिरों में सैनिटाइजर मशीन के विरोध में हूं क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है। हम शराब पीकर जब मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं तो अल्कोहल से हाथ सैनिटाइज करके कैसे आ सकते हैं।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म
ओडिशा के बालनगीर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला और बच्चे को तितलागढ़ के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
ओडिशा में कोरोना के 130 नए मामले
झारखंड में 390 मरीज हुए ठीक
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 843 हो गई है, इसमें 447 सक्रिय मामले हैं, 390 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
नागालौंड में कोरोना के 14 नए मामले
रोम से स्वदेश लौटे भारतीय
लखनउ में 8 जून से खुलेगी मस्जिदें
लखनऊ की तक्वियत उल ईमान मस्जिद 8 जून से खुलेगी। मस्जिद के अधिकारी सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं। मस्जिद कमेटी का कहना है, हम मस्जिद के अंदर सामाजिक दीरू को सुनिश्चित करेंगे। हमने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।
8 जून से खुलेगा अमृतसर का दुर्गियाना मंदिर
मंदिरों को फिर से खोलने की तैयारी
मुरादाबाद में चामुंडा मंदिर को फिर से खोलने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। मंदिर के पुजारी ने बताया- मंदिर में आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उन्हें मूर्तियों को छूने की अनुमति नहीं होगी।
24 घंटे में 1.43 लाख कोरोना टेस्ट
अब तक कुल 43,86,376 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 1,43,661 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है: ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद)
24 घंटे में 273 लोगों की मौत
देश में मरीजों की संख्या 2.26 लाख के पार
वर्क प्लेस को लेकर गाइडलाइन
हर कोच में मौजूद रहेंगे डॉक्टर और नर्स
ट्रेन का कोच बना आइसोलेशन वार्ड
8 जून से खुलेगा दिल्ली का कालकाजी मंदिर
देश में 8 जून से मंदिरों को खोलने की अनुमति दी गई है, इसको देखते हुए दिल्ली के कालकाजी मंदिर ने एहतियाती जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मंदिर में हर एंट्री प्वाइंट पर सैनेटाइजेशन टनल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले लोगों से मास्क पहनेकर ही आने की अपील की जा रही है।
शनिवार और रविवार को रहेगा बंद
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 11 जिलों में शनिवार और रविवार को बंद की घोषणा की है। इसका मतलब है कि लोग जून के महीने में पूरे 8 दिनों के लिए अपने घरों के अंदर ही रहेंगे: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक
कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म
ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने 1 जून को बच्चे को जन्म दिया। जन्म के अगले दिन बच्चे का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया। उसका रिजल्ट नेगेटिव आया। वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए गाइडलाइन
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी कोविड-19 अस्पतालों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है।
पांच दिन से आठ हजार के पार मरीजों की संख्या
देश में लगातार पांच दिन से नए मरीजों की संख्या आठ हजार से अधिक दर्ज की जा रही है। देश में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 1,06,737 है जबकि 1,04,107 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लोगों के स्वस्थ होने की दर 47.99 फीसद हो गई है।
सातवें स्थान पर पहुंचा भारत
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को नौ हजार से अधिक मामले सामने हैं। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में भारत सातवें स्थान पर पहुंच गया है। उससे आगे अमेरिका, ब्राजील, रूस यूके स्पेन और इटली हैं।