Breaking News

रोका-छेका की कार्यवाही 19 जून से प्रारंभ करे

कलेक्टर ने दिए निर्देष

बेमेतरा | 17 जून 2020ः- जिले में खरीफ फसल बुआई को ध्यान में रखते हुए और फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए रोका-छेका (मवेशियों की खुले में चराई पर रोक) के संबंध में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के सभी चारों जनपद पंचायतों बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ एवं साजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत की सीमा के भीतर स्थित प्रत्येक ग्राम के गौठान में 19 जून 2020 को विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियोें का संचालन किया जाना है, जो निम्नानुसार है- गौठान में उत्पादित कम्पोस्ट खाद का वितरण। गौठानों से सम्बद्ध स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन। गौठानों में पशु चिकित्सा तथा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। गौठान ग्राम में पशुपालन, मछलीपालन हेतु किसान के्रडिट कार्ड बनाने शिविर आयोजन। कृषि, पशुपालन, मछलीपालन की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदाय। गौठानों में पैरा संग्रहण एवं भण्डारण हेतु मुहिम। धान की फसल को चराई से बचाने के लिए मवेशियों का रोका-छेका करने हेतु ग्रामवासियों द्वारा शपथ भी लिया जाए। आगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण किए जाने हेतु संकल्प पारित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मास्क का उपयोग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk