Breaking News

कवर्धा नगर पालिका में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

0 आने वाले समय मे होते रहेगी कार्रवाई
कवर्धा 30 मई – नगर मे लगातार हो रहे अवैध रुप से प्लाटिंग के धंधे पर नकेल कसने की चर्चा हो रही थी आज तड़के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता, नायब तहसीलदार मनोज रावटे और कवर्धा नगर पालिका अधिकारी लवकुश सिंगरौल द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई आज बड़ी कार्यवाही करते हुए लालपुर मार्ग,समनापुर मार्ग और राम नगर में अवैध प्लाटिंग के बाद तैयार ही रहे सड़क और अवैध संरचनाओं को जेसीबी से उखाड़ा गया।

कवर्धा में लालपुर मार्ग में 5 एकड़ में अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी। यहाँ पर नवीन जैन, रामाधार, विकास चंद,संध्या सहित कई लोगों द्वारा ग्राम एवं नगर निवेश की अनुमति के बिना प्लाटिंग में संरचना तैयार किया गया था।

इसी तरह रामनगर में श्रीमती उमा देवी चंद्रवंशी द्वारा अवैधानिक तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी। इसी जगह रामनगर में नाले पर भी कब्जा कर लिया लिया गया था जिसे मौके पर सीमांकन कर अवैध के बाद पट चुके नाले से मिट्टी निकलवाया गया।

समनापुर मार्ग में दुखवा डेहरा द्वारा 76 डिसमिल में बिना अनुमति के प्लाटिंग की जा रही थी,वहाँ मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की गई।

कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी विपुल गुप्ता ने बताया कि कवर्धा में नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत बड़े पैमाने में ग्राम नगर निवेश के अनुमति के बिना अवैधानिक तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी, जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। उन्होंने बताया कि अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

About NewsDesk

NewsDesk