Breaking News

बाल श्रम रोकने जन-जागरण अभियान

बेमेतरा | 17 जून 2020ः-  विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश व मार्गदर्शन में बाल श्रम के रोकथाम व जागरूकता हेतु एक विशेष अभियान संयुक्त दल द्वारा बेमेतरा में चलाया गया। जिसमें श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन सम्मिलत रहें।

इस संयुक्त टीम द्वारा बेमेतरा के विभिन्न स्थलों बस स्टैण्ड, शीतला मंदिर क्षेत्र, बाजार चैक, पुराना बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड, कचहरी चैक इत्यादि स्थानों में संचालित हाॅटल, शो रूम, गैरेज दुकानों तथा प्रतिष्टानों में बाल श्रम अंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध पर आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर कोई भी बालक बाल श्रम में प्रयुक्त तो नहीं हैं, इसकी जानकारी ली गई साथ ही श्रम विभाग द्वारा उन्हे अपने प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक कार्यरत नहीं है संबंधी पोस्टर/पाम्पलेट चस्पा करने हेतु निर्देषित किया गया। इस अभियान में टीम की सक्रिय भागीदारी रही।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk