Breaking News

चंदनू एवं रवेली में बनेगा फूड-पार्क

बेमेतरा | 22 जून 2020ः-  जिले में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा फल, फूल, सब्जी व अन्य कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण को बढ़ावा/उचित मूल्य (वेल्यू एडीसन) देने के लिए बेमेतरा के चन्दनू एवं रवेली ग्राम में नवीन फूडपार्क की स्थापना की जायेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा के महाप्रबंधक के.एस.मीणा ने बताया कि ग्राम चन्दनू एवं रवेली के नवीन फूडपार्क की स्थापना हेतु 206.9 एकड़ भूमि छग. राज्य औद्योगिक विकास निगम, रायपुर को हस्तांतरित की जा चुकी है। वर्तमान में जिले में एक भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित नहीं होेने से उद्योगपतियों द्वारा जिले में उद्योग स्थापना हेतु स्वयं के भूमि/लीज पर भूमि लेकर उद्योग स्थापना की जाती है। जिससे अनुज्ञाएं प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा अतिरिक्त समय भी व्यर्थ होता है। फूडपार्क में उद्योगों की स्थापना हेतु सर्व सुविधायुक्त डायवर्टेड भूमि  जिसमें सड़क, पानी, बिजली आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी, साथ ही फूडपार्क में उद्योग स्थापना हेतु  विभिन्न विभागों की अनुज्ञाएं भी प्राप्त होगी।
महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि वर्तमान में विभिन्न बड़ी कम्पनियां चीन को छोड़कर भारत में निवेश करना चाहती है, ऐसी परिस्थिति में बेमेतरा में इतनी बड़ी भूमि पर फूडपार्क बनने से कम्पनियां राज्य में निवेश के लिए आकर्षित होगी। फूडपार्क स्थापना पश्चात् जिले में बड़ी मात्रा में निवेश होगा, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा, तथा किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त होगा, साथ ही खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में जिले में नवीन बाजार सृजित होगा।
बेमेतरा तहसील के अन्तर्गत ग्राम चन्दनू एवं रवेली के साथ ही साजा तहसील के ग्राम-राखी, नवागढ़ तहसील के ग्राम अकोली व बेरला तहसील के ग्राम सिंगारडीह में भी फूडपार्क हेतु भूमि का चिन्हाकंन कर हस्तांतरण की कार्यवाही जारी है। इन स्थानों में भी जल्द ही भूमि का आधिपत्य प्राप्त कर फूडपार्क की स्थापना की जावेगी।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे –newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk