Breaking News

भाजपा, सपा-बसपा गठबंधन से इतनी ज्यादा डरी हुई है कि दर-दर की ठोकरें खा रही- बसपा सुप्रीमो मायावती

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में गठबंधन का गणित तेज हो गया है। साथ ही वे एक दूसरे के गठबंधन पर साध कर वार करने लगे हैं। इस कड़ी में आज मायावती ने ट्वीट करके भाजपा के गठबंधन को निशाना बनाया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि भाजपा, सपा-बसपा गठबंधन से इतनी ज्यादा डरी हुई है कि दर-दर की ठोकरें खा रही है। बसपा सुप्रीमो ने दो ट्वीट करके अपनी पूरी प्रतिक्रिया दी। 

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए पहले बिहार फिर महाराष्ट्र व तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दण्डवत होकर गठबंधन करना क्या इनके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है? वास्तव में बीएसपी-सपा गठबंधन से बीजेपी इतनी ज़्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं।

बीजेपी द्धारा लोकसभा चुनाव हेतु पहले बिहार फिर महाराष्ट्र व तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दण्डवत होकर गठबंधन करना क्या इनके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है? वास्तव में बीएसपी-सपा गठबंधन से बीजेपी इतनी ज़्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।

दूसरे ट्वीट में लिखा कि भाजपा अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले, इनकी ग़रीब, मज़दूर, किसान व जनविरोधी नीति व इनके अहंकारी रवैये से लगातार दु:खी व त्रस्त है। देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी क़ीमत पर माफ करने वाली नहीं है। जनता इनका घमण्ड चुनाव में तोड़ेगी व इनकी सरकार जाएगी।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *