बेमेतरा | 23 जून 2020:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड रायपुर द्वारा आज मंगलवार को कक्षा 10वी एवं 12वी का परीक्षाफल घोषित किया गया। इस वर्ष कक्षा 10वी में छत्तीसगढ़ का परीक्षाफल 73.62 एवं कक्षा 12वी का परीक्षाफल 78.59 रहा। कक्षा दसवीं बोर्ड मे बेमेतरा जिले से टाॅप टेन मे 3 विद्यार्थियों ने बनाई जगह।
डीईओ ने बताया कि इस वर्ष जिला बेमेतरा में कक्षा 10वी में 6491 बालक व 8018 बालिका कुल 14509 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें कुल 4381 बालक व 5677 बालिका कुल 10058 उत्र्तीण हुए। जिले में कक्षा 10वी का प्रतिशत 69.33 आया जिसमें बालको का प्रतिशत 67.49 एवं बालिका का 70.82 रहा। विशेष उल्लेखनिय है कि गत सत्र के परीक्षा परिणाम में 56 प्रतिशत में इस वर्ष 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और जिले के तीन विद्यार्थियों ने राज्य के टाॅप-टेन में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की है।
इसी प्रकार कक्षा 12वी में 4010 बालक व 4652 बालिका कुल 8662 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें कुल 3187 बालक व 3935 बालिका कुल 7122 उत्र्तीण हुए। कक्षा जिले में बालको का प्रतिशत 79.49 एवं बालिका का 84.60 इस प्रकार जिले का कुल प्रतिशत 82.24 रहा। जो गत वर्ष के 77 प्रतिशत में 5.24 प्रतिशत का वृद्धि कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। विशेष उल्लेखनीय है कि जिले के कला, विज्ञान, वाणिज्य, और कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने प्रदेश संकायवार परिक्षा परिणाम में तीन से छः प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु स्कूल शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार जिले के अधिकारीगण के मार्गदर्शन में जिले के शैक्षिक उन्नयन हेतु ‘अंजोर‘ कार्यक्रम के तहत प्रयास किये गये। जिसके फलस्वरूप जिला बेमेतरा का हाई/हायर सेकणडरी यह परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष जिला बेमेतरा के कक्षा 10वी के निम्नलिखित छात्र-छात्राएँ राज्य के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कियाः-प्रशंसा राजपुत/ब्यासनारायण सिंह राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा 99.33 स्थान द्वितीय, वरूण कुमार साहू/पुनित साहू जनता उ.मा.वि.भिंभौरी 98.00 स्थान सातवां, पूनम साहू/जीवन साहू शा.उ.मा.वि. जेवरा 97.67 स्थान नौवां
सभी उत्र्तीण विद्यार्थियों उनके अभिभावकों को स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, शिक्षकों के साथ अंजोर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री एस.के.ठाकुर डिप्टी कलेक्टर सहित कलेक्टर बेमतरा श्री शिव अनंत तायल एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री सीएस धु्रव द्वारा मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामना दिया गया व जिला बेेमेतरा के परीक्षाफल में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||