जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा | 23 जून 2020ः-अल्पसंख्यकों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बीते दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले मे अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा एक उर्दू स्कूल ग्राम-रांका विकासखण्ड-बेरला मे संचालित है। मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा पंजीकृत/अनुदानित 02 प्रथमिक एवं 02 पूर्व माध्यमिक मदरसे संचालित है। इन मदरसों मे अध्ययनरत सभी बच्चों को नियमानुसार पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन गणवेश छात्रवृत्ति एवं आवश्यकतानुसार अन्य सुविधाऐं मुहैया कराई जाती है। निशुल्क सरस्वती सायकल योजना अंर्तगत कक्षा 9वीं मे अध्ययनरत पा. छात्राओं को नियमानुसार सायकल प्रदान किया जाता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि बेमेतरा जिले मे प्रीमेट्रीक, पोष्टमेट्रीक, मे.क.मी. के कुल 76 विद्यार्थियों का आनलाईन वेरीफाई कर उच्च कार्यालय को जानकारी प्रेषित किया गया। विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर चयन कर भुगतान की कार्यवाही भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खाता मे भुगतान किया जाता है। विभागीय योजनाओं की जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दिए जाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया |
नगरपालिका बेमेतरा अंर्तगत कब्रिस्तान के सौन्दर्यीकरण किये जाने के संबंध मे चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा सीएमओ को वृक्षारोपण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कब्रिस्तान तक पहुँचमार्ग बैठने के लिए मांग हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर शासन को भेजने हेतु निर्देश दिये गये। जिले के अन्य नगरपंचायतों में भी अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गये। जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा शासन के जो दिशा निर्देश एवं नियमावली की जानकारी दी गई। कलेक्टर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के बीच कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये। उद्योग विभाग द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा, प्रसव प्रसूति योजना, डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री बाल योजना के संबंध मे जानकारी दी गई। बैठक मे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि सैय्यद अहमद अली, सिद्धीक अहमद खान, सैय्यद नवाब अली, अब्दुल वाहिद रवानी, मो. आकिब वलकानी, वसीम खान, मो. समीर रजा, सलमा शेख, साहिना बानो, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, परियोजना अधिकारी जि.पं. बी.आर. मोरे, एसडीएम बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा सहायक आयुक्त मेनका चंद्राकर, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, डीईओ सीएस ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||