Breaking News

कलेक्टर ने किया प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित

बेमेतरा | 23 जून 2020ः-छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड मे टाॅप-10 मे बेमेतरा जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इनमे कुमारी प्रशंसा राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा द्वितीय स्थान, वरुण कुमार साहू जनता उ.मा.वि. भिंभौरी सातवां स्थान, कुमारी पूनम साहू शा.उ.मा.वि.जेवरा नवम स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे प्रतिभावान बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रु. का चेक भेंट कर सम्मानित किया और उनका मुँह मीठा कराया गया। उन्होने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है कि टाॅप-10 मे 3 विद्यार्थी बेमेतरा जिले से आये हैं। जिलाधीश ने बच्चों को और आगे की कक्षा मे मेहनत करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने इस सफलता के लिए बच्चों को शाबाशी देते हुए कहा कि उनके अभिभावक एवं शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस ध्रुव ने भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन भानुप्रकाश सोनी ने किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk