कवर्धा | 25 जून 2020। कृषि विज्ञान केन्द्र कवर्धा में आज कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा एवं जिला पंचायत के सीईओ विजय दयाराम के. ने कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान प्रक्षेत्र में खरीफ में मौसम विभिन्न फसलो सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर के फसल कैफेटेरिया, तथा बीजोत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत सोयाबीन, उडद, अरहर आधार बीज के बुवाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रक्षेत्र में स्थापित मातृ बगीचा, पशुधन इकाई, मुर्गीपालन इकाई, मछलीपालन ईकाई, वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन इकाई एवं पाली हाउस में लगे विभिन्न सब्जियों की नर्सरी का अवलोकन किया। भम्रण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा धान के बदले दूसरी दलहन एवं तिलहन फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। उन्होंने विभिन्न कृषि उत्पादों के विक्रय हेतु बाजार सुनिश्चित करने की सलाह दी साथ ही केला एवं आलू खेती की संभावनावों व प्रसंस्करण पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियां की विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकरी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||